Ayodhya

पति और बच्चों को धमकी, महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

 

अंबेडकरनगर। पति और बच्चों की हत्या की धमकी देकर बीते कई वर्षों से विवाहित महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने दुष्कर्म धमकी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला अपराध की सूचना पर सक्रिय पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। घटना जलालपुर कोतवाली के एक गांव का है। गांव निवासिनी विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मगुराडीला गांव निवासी युवक सुनील कन्नौजिया पुत्र अज्ञात एक दबंग व्यक्ति है। बीते कई वर्षों से यह मेरे घर आता है और मेरे साथ जबरदस्ती करता है। इससे बचने के लिए कई बार इसको समझाया किन्तु इसकी नाजायज बात नहीं मानने पर पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ दुष्कर्म करता है। इसके इस कृत्य से मानसिक रूप से परेशान हो गई हूं कहता है कि पुलिस से शिकायत करोगी तो परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी कोतवाल हीरालाल यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!