पैतृक सम्पत्ति का विवाद गहराया, मारपीट में वृद्ध समेत दो को आई गंभीर चोटें

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के नगपुर गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जहां आपसी झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि 75 वर्षीय बुजुर्ग को भी मामूली चोटें आईं । पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दबीर अहमद पुत्र स्वर्गीय अय्यूब जफर निवासी नगपुर ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका अपने भाई अमाजुल्लाह से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी दौरान अमाजुल्लाह का बेटा निजाम उर्फ सेक्सपीयर लोहे की रॉड लेकर घर पहुंचा और बिना किसी बात के अपने चाचा अनीस अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पर दबीर अहमद के हाथ की अंगुली में गहरी चोट आई। इस दौरान निजाम की पत्नी पर भी लाठी से हमला करने का आरोप लगाया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दबीर अहमद व अनीस अहमद तथा उसके लेखपाल पुत्र अली दानिश द्वारा उसके घर के हिस्से में आकर गाली गलौज की गई तथा लोहे की राड से हमला कर दिया गया जिससे उसकी पीठ में चोट आई। बीच बचाव में दौड़ी उसकी माता व बुजुर्ग पिता को भी नहीं बख्शा गया।आरोपियों द्वारा निजाम अहमद के 75 वर्षीय पिता को भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और बीपी का स्तर बढ़ गया।मामले की सूचना तत्काल थाना जलालपुर को दी गई और 112 नंबर पर भी कॉल की गई। मौके पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजते हुए पीड़ितों को कोतवाली बुलवाया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।