भारतीय जनता पार्टी ने भीमराव अंबेडकर का सदैव किया है सम्मान- डॉ. धर्मेंद्र

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी देश के पहले कानून मंत्री डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का हमेशा सम्मान करते आई है जबकि कांग्रेस सहित अन्य दल बाबा साहब के नाम पर संविधान की प्रतियां लेकर जोर-जोर से चिल्लाते तो हैं लेकिन बाबा साहब का सम्मान नहीं करते ऐसे राजनीतिक दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने एक भेंट के दौरान कही। भाजपा नेता ने आगे कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न ना तो जवाहरलाल नेहरू जी और ना ही इंदिरा गांधी जी ने दिया जबकि1990 में भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेई जी और आडवाणी जी की सलाह पर भाजपा के सहयोग से चल रही बी पी सिंह जी की सरकार ने दिया इतना ही नहीं अंबेडकर जी की मृत्यु के बाद कांग्रेस की सरकार ने दिल्ली में उनकी अंत्येष्टि करने की अनुमति तक नहीं दी और ना ही किसी राजकीय विमान से उनके शव को मुंबई भेजने की व्यवस्था की बल्कि उनकी शोकाकुल पत्नी को जहाज के किराए का बिल भी पहुंचा दिया गया देशवासियों को कांग्रेस के दोहरे चरित्र से सावधान रहने की आवश्यकता है । भाजपा के विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह आगे कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी कहने नहीं बल्कि करने में विश्वास करती है यही कारण है कि दिल्ली के अल्लीपुर रोड पर जब बाबा साहब के याद में स्मारक बनाने की बात आई तो कांग्रेस की सरकार ने विरोध किया जबकि 2016 में मोदी जी ने शीला न्यास कर 2018 में भव्य स्मारक का लोकार्पण भी किया। 12 अप्रैल 1990 को संसद भवन के सेंट्रल हाल में अंबेडकर के चित्र का लोकार्पण पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के अगुवाई में होने के साथ-साथ सभी न्यायिक संस्थानों में बाबा साहब का चित्र लगाने का प्रस्ताव भाजपा नेता पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने ही किया था और जब मोदी जी के हाथ में दिल्ली की कमान आई तो सुप्रीम कोर्ट तथा विधि मंत्रालय में भी बाबा साहब की भव्य प्रतिमा लगाकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही किया। मुंबई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा बनकर तैयार होने वाली है जो उनके विचारों और शिक्षाओं की प्रतीक होगी। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने भीम एप की शुरुआत करके बाबा साहब को सम्मान देने के साथ-साथ छोटे व्यापारियों और किसानों को डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था भी इसी एप के माध्यम से सुनिश्चित की है।