Ayodhya
किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज, पुलिस की कार्यवाही शुरू

अंबेडकरनगर। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध अपहरण आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना जहांगीरगंज थाना के एक गांव की है। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित पिता ने लिखा है कि उसकी पुत्री की उम्र 16 वर्ष से कम है।जो 18 अप्रैल की रात 10 बजे से गायब हो गई। हर संभव स्थान पर खोजबीन की गई किंतु उसका कुछ पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के मखदूमनगर का रहने वाला छोटू पुत्र राजमन निषाद नाबालिक पुत्री को अपने घर में रखा हुआ है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छोटू के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि किशोरी को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।