ट्रक की चपेट में आकर किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

अंबेडकरनगर। ट्रक की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतना दर्दनाक रहा कि किसान ट्रक के पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसा देखकर हर किसी का कलेजा कांप गया। किसान की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर रुकुनुद्दीनपुर के किसान लाल बहादुर वर्मा (50 वर्ष) घर से साइकिल लेकर किसी कार्य के लिए बडेपुर के लिए निकले थे। पेट में दिक्कत होने के कारण वह बड़ेपुर बाजार में साइकिल रखकर पैदल ही शौच के लिए गए थे। शौच से वापस आते समय मेलहिया बाग के पास सड़क पर करीब 10ः30 बजे गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे ट्रक के पहियों के बीच में फंसकर उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि किसान ट्रक के दो पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।जिससे उसके शरीर के अंदरूनी अंग बाहर आ गए। इसके बाद भी वह लोगों से मदद के लिए पुकारते रहे। लेकिन कुछ ही मिनटो में किसान ने दम तोड़ दिया। राहगीरो ने जब ट्रक चालक को चिल्लाकर आवाज दिया तो चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की पत्नी अंजनी वर्मा के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रक को कब्जे में लेकर मालिक की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सम्मनपुर क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी किसान लाल बहादुर वर्मा अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। इनका बड़ा पुत्र अंकुर वर्मा व पुत्री अनुप्रिया वर्मा इलाहाबाद में तैयारी कर रहे हैं। छोटी पुत्री अनामिका घर पर रहकर पढती है। दुर्घटना में अचानक पिता की मौत से सभी गमगीन है। दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।