Ayodhya

नवनिर्मित दीवार ढहाने व मारपीट करने में दर्जन भर आरोपियों पर मामला दर्ज

 

अंबेडकरनगर। नवनिर्मित दीवाल गिराने तथा घर में घुसकर मारपीट करने वाले 12 दबंगो के विरुद्ध पुलिस ने बलवा,मारपीट, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जहांगीरगंज थाने के कबूलपुर गांव में घटित हुई। कबूलपुर गांव निवासी बजरंगी पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी घर का निर्माण कर रहा है 19 अप्रैल की शाम 3 के करीब विपक्षी कमलेश पुत्र कांता, मुरली पुत्र पुनवासी, रामरूप पुत्र मनेसर, भानमती पत्नी कमलेश, ज्ञानमती पत्नी रामरूप,अनीता पत्नी लालचंद, सहदेव पुत्र रामनिहोर, अमित पुत्र कमलेश, शुभम पुत्र रामरूप, दुर्गावती पत्नी सभाजीत, ऋषिकेश पुत्र सभाजीत, मीना पत्नी सूर्यभान पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हाथ में लाठी डंडा लेकर नवनिर्मित भवन पर पहुंचे और गाली गलौज देते हुए दीवाल को गिराने लगे ।जब इन्हें मना किया गया तो उक्त लोगों ने हम लोगों की पिटाई शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए हम लोग घर में घुस गए किंतु दबंग विपक्षी घर में घुसकर लाठी डंडे और लात घुसो से मारपीट किया। मारपीट से बजरंगी मनजीत और रंजना को काफी चोटे आई। जब तक ग्रामीण बीच बचाव करते दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त 12 महिला पुरुष के विरुद्ध बलवा घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!