Ayodhya

किशोरी के अपहर्ता युवकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

 

अंबेडकरनगर। किशोरी को अपहृत करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जहांगीरगंज थाना के एक गांव की है। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की माता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय किशोरी बेटी को मेरे बेटे ने 18 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे हज्जीपुर गांव निवासी एक युवक शेरू पुत्र मुमताज से मोबाइल पर बातचीत करते हुए पकड़ लिया था। बेटी शेरू से कितने दिन से बातचीत करती है इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। 19 अप्रैल को दिन में 2 बजे के करीब बेटी शेरू की दुकान पर गई और वापस लौट आई। इसके बाद वह घर से गायब हो गई।उसका स्कूली बैग भी गायब है जिसमें उसका कपड़ा भी था।बेटी के गायब होने पर शंका के आधार पर शेरू की दुकान पर गई और बेटी के बारे में जानकारी किया। किंतु उसने गोलमाल जवाब दिया। मुझे आशंका है कि मेरी बेटी को भगाने में शेरू के साथ ही उसके मित्र मंदीप पुत्र मोतीलाल का भी हाथ है। शेरू और मेरी पुत्री में शोशल मीडिया पर बातचीत होती थी। जब बेटी के बारे में शेरू के मित्र मंदीप से पूछताछ किया गया तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। कहा कि ऐसे ही पूछताछ करोगी तो बेटी से हाथ धो बैठोगी। मुझे डर है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाय। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपीयों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!