Ayodhya
लाठी डण्डों से पिटाई में दबंगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। घर पर चढ़कर हाथ में लाठी डंडा लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने वाले दो दबंगो के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना हंसवर थाना में घटित हुई। हंसवर थाना के हंसवर गांव निवासिनी सरवरी खातून पत्नी एजाज अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल की सुबह गांव के बृजेश और मुकेश पुत्रगण नाटे हाथ में लाठी डंडा लेकर घर पहुंच गए। अनायास ही गाली-गलौज देते हुए मुझे और मेरे पुत्र मोहम्मद वासिफ की पिटाई शुरू कर दिया। उनकी पिटाई से हम लोग घायल हो गए। जब तक बीच बचाव के लिए पड़ोसी आते उक्त दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त दोनों भाई बृजेश और मुकेश के विरुद्ध मारपीट समेत और धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।