Ayodhya

जलालपुर के मदरसा करमतीया में हज यात्रियों का प्रशिक्षण 25 को

 

अंबेडकरनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हज यात्रियों के टीकाकरण एवं प्रशिक्षण का दिशा निर्देश जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि जलालपुर में 22 अप्रैल को मदरसा करमतीया जलालपुर में जिला हज ट्रेनर मोहम्मद यूनुस द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर हज यात्रियों को क्वाड्रीवेलेंटे, मैंनिनगोकाकल, मेनिनजाइटिस वैक्सीन सिंगल डोज तथा 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सीजनल इनफ्लुएंजा वैक्सीन तथा ओरल पोलियो वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। हज यात्रियों से अपील की गई है कि समय पर निकटतम टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं टीका लगवाएं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!