Ayodhya

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग हादसे में एक की मौत, तीन घायल

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पहला हादसा एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 168.6 पर हुआ। बिहार के सिवान जिले के परसिया निवासी अभिषेक कुमार पल्सर बाइक से एक साथी के साथ लखनऊ जा रहे थे, बाइक सड़क किनारे लगे बैरियर से टकरा गई। अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई । उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गयासबाद में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल अभी भी बेहोश है और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। दूसरा हादसा किलोमीटर 171.5 पर हुआ बिहार से दिल्ली जा रही महिंद्रा टीयूवी की स्टीयरिंग रॉड टूट गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक मुकेश कुमार और उनके साथी संजीव झा घायल हो गए। मुकेश समस्तीपुर के लंबा घटहोक के रहने वाले हैं। संजीव बिहार के बांका जिले के रजावन के निवासी हैं। मुकेश को ईगल एंबुलेंस से दोस्तपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया संजीव का प्राथमिक उपचार मौके पर ही कर दिया गया। क्षतिग्रस्त गाड़ी को टोल प्लाजा 182 पर भेजा गया। सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह की टीम ने मौके पर सेफ्टी कोन लगाकर यातायात सुचारू किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!