Ayodhya

चचकौरा की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली अंतर्गत ग्राम चचकौरा निवासी शांतिल देवी पत्नी अमरजीत ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला एक पुराने विवाद से जुड़ा है, जिसमें पीड़िता की नाबालिग पुत्री को लेकर पाक्सो न्यायालय में सुनवाई चल रही है। उसी मामले में 3 मई को पीड़िता की गवाही प्रस्तावित है। महिला ने आरोप है कि पप्पू व उसके साथी द्वारा लगातार पीड़िता पर गवाही न देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि बीते 3 जनवरी 2025 को भी पीड़िता को धमकाया गया था, जिसकी सूचना थाना जलालपुर में दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई न होने से मनबढ़ विपक्षियों द्वारा द्वारा घर के दरवाजे पर आकर अक्सर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। भयभीत महिला ने विपक्षियों द्वारा घर के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने की विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई। अंततः पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को स्वयं इस मामले की जाँच कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता तथा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!