Ayodhya

मदरसा मंजरे हक में हज जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण 21 को

 

टांडा,अंबेडकरनगर उप्र राज्य हज समिति के आदेशानुसार जनपद से जाने वाले हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण 21 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा मन्जरे हक टाण्डा में होगा जिसमें हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी जायेगी तथा टीका लगाया जायेगा। हज यात्रियों के लिये दोपहर के खाने का इन्तेजाम मदरसे की प्रबन्ध समिति द्वारा किया गया है। सभी हज यात्री अपना कवर नं., एक फोटो, तथा पासपोर्ट की फोटोकापी अवश्य लेकर आयें। ये जानकारी मदरसा मंजरे हक टांडा के प्रबंधक हाजी अशरफ अहमद ने दी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण से हज यात्रा पर जाने पर सहूलियत होती है उन्हे इधर-उधर भटकना नही पड़ता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!