अनियंत्रित कार और बाइकों की टक्कर में बालिका की मौत, 5 की हालत गंभीर

अंबेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना के जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित तेंदुआईकला इण्टर कालेज के पास एक अनियंत्रित कार और दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक बालिका की जहां घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी वही पांँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। शनिवार को जहांगीरगंज थाना के फतेहपुर गढ़वा गांव निवासी सुयश मौर्य अपनी कार से राजेसुल्तानपुर बाजार में दूध सप्लाई कर वापस जहांगीरगंज जा रहे थे। तेंदुआईकला चोरमरा के निकट पहुंँचने पर कार अचानक अनियंत्रित हो गयी।इसी समय विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक अनियंत्रित कार से भिड़ंत हो गयी। कार बाइक सवारों को टक्कर मारती रौंदती हुई सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराकर उलट गई। कार के चारो चक्के ऊपर हो गए ।दोनों अगले टायर फट गए। इंजन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक घायल अवस्था में सड़क पर गिर गया। आमने सामने हुई दुर्घटना में दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए और अगला हिस्सा टूटकर अलग हो गया। एक बाइक पर ठेगीपुर प्रतापपुर के वीरेंद्र मिश्र आठ वर्षीय पोती ओजस्विनी मिश्र को लेकर जा रहे थे। पोती ओजस्विनी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वीरेंद्र मिश्र अपनी बीमार पोती का इलाज कराकर घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए। दूसरी बाइक आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर निवासी बृजेंद्र पाल चला रहे थे। उनके साथ आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना के सिरसिया जमुनीपुर निवासी रामबचन यादव एवं शेरवा निवासी हीरालाल बैठे थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाजरवासियों एवं राहगीरों ने घायलों को सड़क से हटाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी दल बल के साथ पहुंचे। मृत बालिका का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज भेजा गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पांचों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। बालिका की मौत की सूचना पर घर पर कोहराम मच गया और मां का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।