Ayodhya

बस में तोड़फोड़ व कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में दबंगों पर कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर। बस में तोड़फोड़ और कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन दबंग के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अयोध्या जनपद के सिरसंडा निवासी चंदन सिंह पुत्र जिलेदार सिंह ने बसखारी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया से लखनऊ के लिए एक निजी बस का संचालन करवाता है। 17 अप्रैल को कुछ दबंग डोडो बाईपास पर बस रोक कर कर्मियों से मारपीट किया और बस खड़ी करवा दिया। यही पुनरावृत्ति 18 अप्रैल को की गई। दबंगों ने कर्मी राजेंद्र प्रसाद पुत्र रामदास के साथ मारपीट कर बस खड़ी करा लिया। सवारी और स्टाफ को उतार कर भगा दिए और बस का शीशा आदि फोड़ दिया।यह गुंडई दंबगई टांडा कोतवाली के एजाज पुत्र मेराज, रियाज पुत्र अज्ञात और हंसवर के मेराज अहमद पुत्र अज्ञात ने की। बस मालिक की तहरीर पर पुलिस ने गुप्त तीनों के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!