Ayodhya
शॉट सर्किट से लगी आग से दुकानों के लाखों का सामान जलकर राख

अंबेडकरनगर। थाना सम्मनपुर क्षेत्र अंतर्गत अशरफपुर पचाउख के मजरा महाराजगंज बाजार के विपिन कुमार पुत्र रूपचंद्र की दुकान में, किराना स्टोर, कपड़े की दुकान, बर्तन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। रात्रि 10 बजे गांव के लोगों ने देखा कि दुकानों से धुंआ निकल रहा है तभी लोगों ने गुहार लगाई और भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर सूचना पाते ही थाना सम्मनपुर पुलिस टीम तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई । तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दुकानों में जले सामान से लाखों के सामान का नुकसान होना बताया जा रहा है । खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी द्वारा अभी तक जांच पड़ताल नहीं की गई है ।