समाधान दिवस सुनवाई दौरान तमसा नदी में बकरे के मांस व अवशेष फेंके जाने की शिकायत

जिलाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित मंडी को निर्धारित स्थल पर स्थापित करने का दिए निर्देश
अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बा के बसखारी पुल के नीचे तमसा नदी के तट पर अवैध रूप से स्थापित मंडी में काट कर बिक्री हो रहे बकरे के खून और अवशेष से नदी का जल प्रदूषित हो रहा है। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में सदस्य द्वारा मुद्दा उठाए जाने और जिलाधिकारी के दो दिन के अन्दर मंडी हटाने का निर्देश का अनुपालन नहीं किए जाने से व्यथित सदस्य ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच अपनी मौखिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका वरिष्ठ लिपिक को बुलाकर जल्द से जल्द समाधान का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि जलालपुर कस्बा के बसखारी पुल के नीचे तमसा नदी घाट पर बीते कई वर्षों से मछली बकरा मंडी चल रही है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों बकरा के साथ ही मुर्गा और मछली काट कर बेचे जा रहे हैं।इससे गिरने वाले खून और अवशेष को तमसा नदी में फेंका जा रहा है। खून और अवशेष फेंके जाने से पौराणिक नदी तमसा का जल दूषित हो रहा है उशनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे पर्यावरण बोर्ड समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने उक्त का मुद्दा उठाते हुए मौखिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पौराणिक नदी तमसा में डाले जा रहे अवशेष का मुद्दा उठाया था। जिलाधिकारी ने नगरपालिका कर्मी को बुलाकर बकरा मंडी नदी घाट से दो दिन में हटाने का आदेश दिया था। सप्ताह भर बीतने को है किंतु नगरपालिका ने कोई कदम नहीं उठाया। बकरा मंडी आज भी निर्बाध रूप से चल रहा है और निकलने वाले अवशेषों को पवित्र पौराणिक नदी तमसा में डाला जा रहा है। तहसील दिवस प्रभारी ने नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश को तलब किया और बकरा मंडी नहीं हटाने का कारण पूंछा। उन्होंने कहा कि बकरा मंडी के लिए जमीन जमौली में उपलब्ध है किंतु दूरी होने के चलते मामला पेंडिंग है। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल ने कहा कि बगैर पंजीकरण और स्वास्थ्य परीक्षण के कटवाए जा रहे बकरे का धंधा करने वालों को नोटिस जारी करे और जमीन की पैमाईश कर वहां बकरा मंडी स्थापित करें। जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बकरा मंडी पौराणिक नदी तमसा घाट से नहीं हटाया गया तो पुनः जिलाधिकारी से शिकायत की जाएगी।