जय भीम चेतना समिति ने गाजे-बाजे के साथ निकाला अंबेडकर जयंती का जुलूस

बसखारी, अंबेडकरनगर। बसखारी में स्थित बौद्ध नगर से जय भीम चेतना समिति के नेतृत्व में भागंडा डीजे व हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शाम 4 बजे विशाल जुलूस निकाला गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य जुलूस निकाला गया इस ऐतिहासिक जुलूस में दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। जिन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया यह जुलूस जलालपुर रोड मुख्य चौराहे सहित पूरे बसखारी क्षेत्र का भ्रमण किया रास्तेभर आम जनता ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया जिससे माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। जुलूस के बसखारी अंबेडकर चौराहे पर पहुंचने पर वहां पर मौजूद लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया इस अवसर पर जय भीम चेतना समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी सैय्यद आलेमुस्तफा अशरफ उर्फ छोटे बाबू ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद लाल वर्मा, विधायक राममूर्ति वर्मा, मुसाब अजीम, पूर्व एमएलसी अतहर खां,पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा फैजान अशरफ उर्फ चांद मियां, खलीक अशरफ, फैजान खान, राजमन भारती निरंजन कुमार संजीव कुमार संदीप यादव मेराज अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इसके बाद शोभा यात्रा दोनों हाईवे से होते हुए वापस जहांगीरगंज रोड से बसखारी थाने पर पहुंची इसके बाद शोभा यात्रा का समापन किया गया कि दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जिलाधिकारी टांडा डॉक्टर शशी शेखर पुलिस अधीक्षक पश्चिम विशाल पांडेय क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मौर्य, बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह,बेवाना निरीक्षक राजेश सिंह जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि, निरीक्षक राजकुमार वर्मा के साथ काफी संख्या में पुलिस पीएसीसी के जवान मौजूद रहे।