PM Kisan योजना के तहत सरकार ने इस दस्तावेज को किया अनिवार्य! फौरन कर लें अपडेट
नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में केंद्र सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया है. जिसका असर योजना के तहत 12 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड लाभार्थियों पर पड़ेगा. अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं, तो यह आपके काम की खबर है. दरअसल, अब किसानों को अगली किस्त के लिए कुछ डॉक्यूमेंट अपडेट करने होंगे, वरना योजना की अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे.
तो बिना देर किए फटाफट यह काम निपटा लें. पीएम योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी करना पहले ही जरूरी कर दिया है. वहीं, इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली एक बड़ी सुविधा भी बंद कर दी गई है.
हम आपको बता रहे हैं योजना से जुड़ी कुछ अपडेट…
अकाउंट स्टेटस देखने के तरीके में हुआ बदलाव
अब तक किसानों को यह सुविधा थी कि वे पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना स्टेटस जान सकते थे. किसान मोबाइल नंबर दर्ज करके देख सकते थे कि बैंक अकाउंट में कितना पैसा आया या कब आया. इस नए नियम के तहत किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करने पर ही आपका काम बनेगा.
जानें बदलाव का कारण
दरअसल, मोबाइल नंबर से स्टेटस जान लेने में सहूलियत तो बहुत थी, लेकिन इसके कई नुकसान भी थे. कई ऐसे भी लोग हैं जो किसी का भी मोबाइल नंबर दर्ज करके उनका अकाउंट स्टेटस देख लेते थे. जिससे लाभार्थी किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोगों को मिल जाती थी. इस तरह की गलत हरकत करने वाले लोगों को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है.
इस दस्तावेज को किया गया अनिवार्य
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत नए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राशन कार्ड नंबर देना जरूरी कर दिया गया है. साथ ही राशन कार्ड का पीडीएफ भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा. अब आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की जरूरत नही होगी. जबकि, सभी दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे रजिस्ट्रेशन कराना तो आसान होगा ही साथ ही धोखाधड़ी भी खत्म होगी.
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
अब आप यहां ‘Beneficiary Status’ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद यहां आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
यहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनें.
आप इन 2 नंबरों के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
आपने जिस विकल्प को चुना है, उसका नंबर दर्ज करें, अब ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
यहां आपको ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी, यानी कौन सी किस्त कब आपके खाते में आई.