जिले में धूमधाम से मना चैत्र नवरात्रि का पर्व , आरती और दीपोत्सव से भक्त हुए मंत्रमुग्ध

अम्बेडकरनगर। नवरात्रि पर्व के समापन और भगवान श्रीराम के नवमी के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने जहां भोर से दर्शन पूजन शुरू कर दिया वहीं कन्याओं को भोजन खिला उनका आशीर्वाद लिया। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन कर घर और समाज की खुशहाली की मन्नते मांगी।इसी कड़ी में जलालपुर स्थित श्री शीतला मठिया मंदिर में चौत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तिथि को भव्य आयोजन हुआ। नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माँ शीतला की आरती, दीपोत्सव एवं महाप्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, जिसने श्रद्धालुओं के मन को मोह लिया । नगर पालिका जलालपुर के सौजन्य से श्री रामलला के जन्म उत्सव से पूर्वसंध्या पर रामचरित मानस पाठ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान शीतला माता के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। वहीं, जय माँ शीतला फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत पिलाने की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर आनंद जायसवाल, गौरव उपाध्याय, मनीष सोनी,संदीप अग्रहरि, आत्माराम गुप्ता,संजय सोनकर, रोहित सोनकर, मनोज पांडेय, प्रेमचन्द, आशीष जैन, शुभम गुप्ता,दिशांत गुप्ता, अभिषेक सोनकर, सौरभ सैनी,विकाश निषाद,अजीत निषाद, प्रह्लाद शर्मा,विनोद गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव,सीताराम अग्रहरि,रविन्द्र भारती, राम प्रकाश पांडेय, अनुज सोनकर, आशीष सोनी, विपिन पांडेय, सोनू गौड़, शीतल सोनी,रामवृक्ष भार्गव,छोटु सोनी,नीरज मिश्र ,सुशील कश्यप,विक्की चौहान, दुर्गेश कश्यप, शैलेश यादव,सुनील चौहान समेत मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टि से सीओ अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। मंदिर के विभिन्न हिस्सों में दीप जलाकर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बनाया गया। भक्तों ने माँ के दरबार में श्रद्धापूर्वक माथा टेककर अपनी मनोकामनाएं माँगीं।