Ayodhya

चेकिंग के दौरान चोरी बाइक के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी निर्देशन मे उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अवध नारायण यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला, कांस्टेबल उमाकान्त, कांस्टेबल मोहित कुमार थाना कोतवाली टाण्डा द्वारा धर्मनगर पुल से दो नफर अभियुक्तगण सोनू पुत्र सुरेशचन्द्र वर्मा निवासी अशरफपुर पचाऊ चकापर थाना सम्मनपर,सुमित पुत्र खुशीराम वर्मा निवासी ग्राम अशरफपुर पचाऊ चकापर, सम्मनपुर को 6 अप्रैल को अभियुक्तण के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल संख्या यूपी -45 डब्लू, 8799 टीवीएस स्पोर्ट बरामद हुई जिसके संबन्ध मे थाना टाण्डा पर मुअसं- 91ध्25 धारा 303 (2) पंजीकृत है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अपना नाम बताया और कहा कि साहब यह मोटरसाइकिल 11 मार्च को शाम करीब 7 बजे के आस पास हम लोगो ने खेतापुर प्राइमरी विद्यालय के पास सड़क के किनारे से चोरी किया था ।पकडे न जाये इसलिए हम लोग इस मोटरसाइकिल पर लगी नंबर प्लेट को निकाल कर रात मे कही फेक दिया था। कहां फेका यह हम लोगो को नही मालूम। हम लोग गाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो को यहां पर देखकर जल्दबाजी मे बचने के लिए गलत साइड से पुल पर गाड़ी चढ़ाने लगे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। साहब गलती होगयी आगे से कभी ऐसा नही करेगे। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों को न्यायालय चालान कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!