खड़ंजा मार्ग को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, नौ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। खड़ंजा मार्ग को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए।पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग अलग तहरीर पर कुल 9 ज्ञात दो अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना आलापुर कोतवाली के सुलेमपुर वीरनपुर में 26 मार्च को घटित हुई। प्राप्त एफआईआर के अनुसार गांव निवासी अरुण कुमार त्रिपाठी पुत्र राम कृष्ण ने दर्ज मुकदमे में लिखा है कि उनका पड़ोसी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र रमापति से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिससे संबंधित एक मुकदमा सिविल न्यायालय में विचाराधीन है।इस विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम ने कई बार प्रयास किया किंतु बिपक्षी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र रमापति का परिवार नहीं माना। 26 मार्च की सुबह सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र रमापति, ऊषा त्रिपाठी पत्नी सुरेन्द्र, बृजेश पुत्र राम मनोहर, विक्की पुत्र वीरेंद्र कुमार और दो अज्ञात मुंह पर गमछा बांध कर आए और विवादित जमीन पर खड़ंजा लगाने लगे। बुजुर्ग पिता और बहु जब खड़ंजा लगाने से मना किया तो उक्त सभी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से पिटाई करते हुए ईंट चलाने लगे।घर में काम करने वाली महिला ललिता बीच बचाव को आई उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट में उक्त घायल हो गए। जब तक पुलिस आती उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दूसरे पक्ष के सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुत्र रमापति ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि खड़ंजा मार्ग में लगी कुछ ईंट टूट गई थी।इसी ईंट को दुरुस्त करते समय विपक्षी अरुण कुमार त्रिपाठी पुत्र राम कृष्ण सुधांशु पुत्र अरुण कुमार, ललिता पत्नी स्वामी गौड़ निधि पत्नी अरुण कुमार और अरुण कुमार की बहु नाम अज्ञात गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारपीट शुरू कर दिया।जिससे कई लोगों को चोट लगी। पुलीस ने दोनों पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।