Ayodhya

विवाहिता की तहरीर पर दहेजलोभियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही प्रारम्भ

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। दहेज हेतु प्रताड़ित करने के मामले में विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। घटना जलालपुर कोतवाली अंतर्गत जैनापुर गांव की है। जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनदासपुर निवासी जय दयाल तिवारी की पुत्री साक्षी का विवाह वर्ष 2018 में जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम जैनापुर निवासी रजनीश द्विवेदी संग हुई थी तथा दंपति दो बच्चे भी हैं। शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास व अजिया ससुर द्वारा दहेज हेतु विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। इस दौरान दहेज की बात पर पति द्वारा उसके साथ मार पीट भी की जाने लगी जबकि अन्य परिजनों द्वारा मामले में बीच-बचाव करने की जगह और बेरहमी से मरने हेतु उकसाया जाता रहा। समय के साथ पति व अन्य ससुरालीजनों की प्रताड़ना व मारपीट बढ़ती चली गई। परिवार बचाये रखने के नाम पर सब कुछ चुपचाप सहन कर रही विवाहिता को जब पति ने जान से मारकर दूसरी शादी करने की बात कही तो मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता द्वारा बीते रविवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा हेतु गुहार लगाई गई। पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!