दो गुटों के बीच मारपीट में 4 घायल, अभियोग दर्ज

जलालपुर, अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर गयासपुर का है। शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के दो पक्षों में महेंद्र,उसकी पत्नी बदामा तथा पुत्रियों शशिकला, पूजा व रानी और दूसरे पक्ष से मोहित लाल व उसके पुत्रों सौरभ, गौरव व खुर्रम तथा पन्ना लाल द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आपस में वाद विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष में गाली-गलौज शुरू हो गई जो बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई इस मारपीट में एक पक्ष से बदामा और उसकी पुत्री जबकि दूसरे से मोहित राम और उसके पुत्र सौरभ चोट लगी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों द्वारा किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।