मारपीट के प्रकरण में पीड़िता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध केस

अंबेडकरनगर। पीड़िता की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अंध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है बसखारी थाना के पिपरी सैदपुर बलया जगदीशपुर निवासिनी अनुपम कुमारी पुत्री राम सुथार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मार्च को दिन में तीन बजे वह घर में सो रही थी। इसी दौरान दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनी। जब उठकर दरवाजा खोला तो देखा कि गांव के ही अमरजीत और सत्यजीत पुत्रगण बाबूराम खड़े थे। वे दोनों मुझे घर से खींचकर बाहर ले गए और लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। मेरे गुहार मचाने पर मेरे पिता बीच बचाव को आए उनके साथ भी मारपीट की गई। उक्त दबंग की पिटाई से हम दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थीनी का परीक्षण करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कृपा करें। विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।