दो बाइकों की भिड़न्त में मिठाई विक्रेता घायल,बाजारवासियों ने भेजवाया अस्पताल

अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली के मालीपुर रोड पर स्थित गुवा पाकड़ बाजार में मिठाई बेंच रहे दुकानदार को अबीर गुलाल बेंच रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। टक्कर से मिठाई दुकानदार जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं मिठाई और अन्य सामान गिर कर बिखर गया। इस दौरान दूसरा बाइक सवार मौका पाकर भाग गया। दुर्घटना बुधवार दोपहर को घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका थाना के रफीगंज बाजार में गोविंद गौड़ पुत्र राम चंद्र चन्दा स्वीट नामक दुकान चलाता है। वह होली पर्व पर रसमलाई रसगुल्ला समेत अन्य मिष्ठान बाइक से घूम घूमकर बेचता है। बुधवार दोपहर 11 बजे के करीब वह गुवापाकड़ बाजार में मिठाई बेंच रहा था इसी दौरान अबीर गुलाल बेंच कर गली से निकला दूसरा दुकानदार बाइक से टक्कर मार दिया। टक्कर से मिठाई दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजारवासियों ने घायल को उसकी गंभीर दशा देख उसे जिला अस्पताल ले गए। पूर्व प्रधान जैनापुर अशोक कुमार ने बताया कि मिठाई दुकानदार की बाइक सामान और नगदी किसी दुकानदार के पास सुरक्षित रखी गई है। प्रधान लाभापार अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल मिठाई दुकानदार मेरा रिश्तेदार है उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।