Ayodhya

विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में ससुरालीजनों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

 

टांडा,अंबेडकरनगर। विवाहिता को दहेज के लिए 6 वर्षो से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस ने पति समेत ससुराली जनो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के मुताबिक कुम्हा कुमारी पुत्री राज करन प्रजापति ग्राम-मसड़ा मोहनपुर थाना बसखारी ने टांडा कोतवाली में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी की शादी 6 वर्ष पूर्व ग्राम मुस्तफाबाद विहरोजपुर, कोतवाली टाण्डा के निवासी गुरू प्रसाद पुत्र रामदीन के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी क्षमतानुसार दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद उसके पति गुरु प्रसाद पुत्र रामदीन व ससुरालजन सास भानमती पत्नी रामदनी, ससुर रामदीन, जेठ राम आशीष व उमेश चन्द्र पुत्र रामदीन प्रार्थिनी को दहेज हेतु शारीरिक व मानसिंक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं। प्रार्थिनी का विपक्षी पति शादी के उपरान्त से ही न तो प्रार्थिनी को एक रूपये खर्च देता है और न ही प्रार्थिनी की कोई खोज खबर ही लेता है। प्रार्थिनी विगत 6 वर्षों से लगातार उक्त विपक्षीगणों की प्रताड़ना सहती आ रही है। उक्त विपक्षीगणों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रार्थिनी ने उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना टाण्डा में की थी, जहां पर दोनों पक्षों के मध्य 25 फरवरी 2025 को सुलह-समझौता भी हुआ था। समझौते के बाद भी उक्त विपक्षी लगातार प्रार्थिनी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। बीते दिनो एकमत होकर गाली-गलौज करते हुए प्रार्थिनी को बेरहमी से मारा-पीटा तथा उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। प्रार्थिनी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। उक्त विपक्षीगण ननद सरोजा व सविता के चढ़ाने पर प्रार्थिनी को और भी अधिक प्रताड़ित कर रहे हैं। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!