Ayodhya

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार अपने में एक मिशाल हैः सतीश शर्मा

 

बसखारी,अंबेडकरनगर। जन सहयोग से रामनगर में हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार अपने आप में एक मिसाल है। उक्त बातें प्रदेश सरकार के खाद्य रसद मंत्री सतीश शर्मा ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण करते हुए प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र को उच्च स्तर का विकसित करने के लिए गोद लेने वाले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के आह्वान पर लोगों ने सहयोग किया और स्मृति स्थल भव्य स्वरूप में हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है जो क्षेत्र के लोगों को अमर स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को हमेशा स्मरण कराती रहेगी, उन्होंने सेनानियों को नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इसी प्रकार के छोटे-छोटे सहयोग स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा आदि में करके हम देश व प्रदेश की सेवा कर उसे मजबूत बनाने में योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर साधू वर्मा ने कहा कि जनपद का पहला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल है जो जन्म सहयोग से एक विशाल व भव्य रूप में बना हुआ है और इसमें सहयोग देने वाले भी महान है कि जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अपना सहयोग प्रदान किया उन्होंने कहा कि जिला पंचायत से होने वाले लाइट आदि का कार्यक्रम स्मृति स्थल पर कराया जाएगा इस मौके पर डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने उनके प्रयासों से गोद लिए उक्त अस्पताल में बाउंड्री वॉल, शौचालय आदि हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए संकल्प जताया कि उनका प्रयास जारी है और जल्द ही इसे 100 शैय्या युक्त अस्पताल का दर्जा मिलेगा और बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष राय व स्मृति स्थल के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ एके त्रिपाठी सभी आभार व्यक्त किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!