Ayodhya

तीसरे दिन भी संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला की लाश प्रकरण का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा

मामले को लेकर मालीपुर स्थानीय बाजार की चाय व पान की दुकानों पर चर्चा का बाजार गर्म

अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर के स्थानीय गांव चौराहे से अकबरपुर रोड स्थित 60 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकते मिली लाश प्रकरण में दो को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जाना बताया जा रहा है किन्तु अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।
ज्ञात हो कि पिछले वृहस्पतिवार को प्रातः स्टेट बैंक के सामने रहने वाली दुर्गावती (60) पत्नी स्व. जीत बहादुर िंसंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे में फंदे से लटकती मिलना बताया जा रहा है किन्तु पुलिस व स्थानीय लोगों के पहुंचने तक लाश जमीन पर उतारा गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की गयी। मामले की इस समाचार पत्र में ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हत्या का आशंका,जांच में जुटी पुलिस‘‘ नामक शीर्षक में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी है। इसके पश्चात पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच और पीएम रिर्पोट आने की बात कही जा रही हैं। बताया जाता है कि घटना का खुलासा करने के लिए मृतका की एक बेटी और पड़ोसी गांव के युवक जिसका परिवार में अधिकांश आवागमन लगा रहता था,को हिरासत में लिया गया है किन्तु तीसरे दिन भी खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार अभी पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है लेकिन उक्त को घटना में शामिल की दृष्टि से देख रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चांए है। कुछ लोगों द्वारा चाय-पान की दुकानों पर यह चर्चा आम है कि किसी भी दशा में वह फांसी नहीं लगाई है सुनियोजित घटना को अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि इसके पीछे 8 करोड़ की वेश कीमती जमीन जो मालीपुर चौराहे के मुख्य सड़कों के किनारे व इर्द-गिर्द है, को हथियाने के लिए जमीन कारोबारी जो व्यवसायिक भी है, के द्वारा यह ताना-बाना बुना गया और एक युवक को अपने यहां नौकरी पर रखकर उसे मृतका के परिवार में पैठ बनाने के लिए कहा गया था। इसी तरह के षडयन्त्र में महिला को मौत के घाट उतारा गया। अब देखना यह है कि इस घटना का खुलासा पुलिस कर पायेगी या कहानी बनकर रह जायेगी। इन दिनों इसकी चर्चा लोगों में जहां देखिए वहीं हो रही है। लोगों में यह भी चर्चा है कि पुलिस के घटना को खुलासा न करने के पीछे सौदेबाजी में जुटी है। ऐसा भी हो सकता है कि यह दफन भी हो जाए।

यह बोले थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा
उक्त के सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा से दूरभाष पर सम्पर्क किया जिन्होंने काल रिसीब करते हुए कोई ठोस जवाब न देकर अपना पीछा छुड़ा लिया। बस यही कहते रहे जल्द ही खुलासा हो जायेगा। (शेष खबर अगले अंक में पढ़िये)

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!