Ayodhya

इब्राहिमपुर पुलिस कर्मियों के लिए आवासीय भवन का डॉ हरिओम पाण्डेय ने किया शिलान्यास

 

अंबेडकरनगर। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरिओम पांडेय विशिष्ट अतिथि विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने धार्मिक विधि विधान से थाना इब्राहिमपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों हेतु तहसील टांडा के ग्राम बेलांगर में टाइप-बी के 40 आवासीय भवनों के निर्माण कार्य परियोजना का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परियोजना के उद्देश्य एवं उसकी विशिष्टियों की जानकारी देते हुए बताया कि थाना इब्राहिमपुर में कार्यरत पुलिस कर्मियों को उचित आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गृह विभाग द्वारा 1819.98 लाख की लागत से 40 नग आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रति आवास का क्षेत्रफल 105 वर्ग मीटर है, जिसमें तीन कमरे, दो शौचालय, किचन, स्टोर व दो कमरों के साथ बालकनी भी है। भवन के स्टिल्ट फ्लोर पर पार्किंग स्थापित की जाएगी। भवन में सुगम आवागमन हेतु दो सीढ़ियां एवं तेरहदृतेरह पैसेंजर की दो लिफ्टों का भी प्रयोजन किया गया है उक्त इमारत के प्रांगण को 7 फीट ऊंची बाउंड्री वाल से सुरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरिओम पांडेय ने कहा कि इस आवासीय भवन के निर्माण से थाना इब्राहिमपुर के पुलिस कर्मियों को आवास की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!