Ayodhya

मकान में वायरिंग के दौरान करेंट की चपेट में आकर युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। चार मंजिला नवनिर्मित मकान में वायरिंग कर रहा युवक घर के बगल से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। झटका लगने से नीचे जमीन पर गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जलालपुर कस्बा की शिवम कॉलोनी में सुरेश कनौजिया के मकान में वायरिंग चल रही थी। शाम लगभग छः बजे कस्बे के वाजिदपुर निवासी 19 वर्षीय सोनू निगम पुत्र अशोक कुमार काम करने के दौरान वायरिंग का तार नीचे फेंकते समय बगल से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट के झटके से युवक चौथे माले से नीचे जमीन पर जा गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मकान का निर्माण करा रहे लोग ताला बंद करके फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता अशोक कुमार के द्वारा अगले दिन सुबह कोतवाली पहुंचकर गृह स्वामी के खिलाफ जबरन काम कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई। दी गई तहरीर में पिता अशोक कुमार ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र सोनू शुक्रवार शाम को लगभग छः बजे घर आ रहा था। तभी मकान बनवा रहे सुरेश कन्नौजिया ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और नवनिर्मित मकान का तार जोड़ने के लिए दबाव बनाया। उसके कहने पर बिजली का तार जोड़ने के दौरान मेरे बेटे को करंट लगने के कारण चौथी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। तहरीर में पिता ने बताया कि लड़के को बिजली के काम की कोई जानकारी नहीं है और न ही वह कोई सरकारी बिजली कर्मचारी है। लड़के की मृत्यु विपक्षी के दवाब में हुई है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!