भाजपा सरकार में प्रदेश का अभूतपूर्व हुआ विकासः डॉ. धर्मेंद्र

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने विधान परिषद में बजट पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह बजट 24 करोड़ प्रदेशवासियों के जनाकांक्षा का बजट है विगत 7 वर्षों में प्रदेश मोदी के मार्गदर्शन और योगी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास किया है डॉक्टर सिंह ने आगे कहा कि विपक्ष के लाल बिहारी यादव सहित कुछ साथियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में चिकित्सा शिक्षा ध्वस्त हो गई है जबकि सच्चाई यह है की 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई प्रदेश में वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज की योजना पर कार्य कर रही है जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश में 80 के आस-पास मेडिकल कॉलेज की संख्या पहुंच रही है साथ ही साथ एमबीबीएस और पीजी की सीटों में बढ़ोतरी होने के कारण डॉक्टरों की संख्या में काफी वृद्धि हुईं है और जन सेवा हेतु प्रशिक्षित और योग्य शिक्षकों का प्रदेश में संख्या बढ़ रही है। भाजपा के विधान परिषद सदस्य ने यह भी कहा कि आज प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है। अगर प्रदेश को एक्सप्रेसवों का प्रदेश कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी डॉ. धर्मेंद्र ने यह भी दोहराया की आजादी के बाद से शहीदों का सम्मान भाजपा को छोड़कर किसी सरकार ने नहीं दिया महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर स्मारक स्थल का निर्माण सूबे के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में कराकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है इतना ही नहीं अशफाक उल्ला खान के नाम पर प्राणी उद्यान गोरखपुर में बनाकर उन्होंने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया है। इतना ही नहीं 2017 में भाजपा की सरकार बनने पर 56 लाख आवास गरीबों को देकर मुख्यमंत्री ने भाजपा की अंतोदय नीति पर मोहर लगा दिया है। सपा पर कटाक्ष करते हुए डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा अगर समाजवादी पार्टी चाहती वह 2012 से 17 तक इन सारे कार्यों को कर सकती थी लेकिन सुनहरा अवसर छोड़कर समाजवादी पार्टी भाजपा के अच्छे कार्यों का विरोध करके या सिद्ध कर रही है कि सपा की मानसिकता ही अच्छे कार्यों का विरोध है।