Ayodhya

शल्य चिकित्सक के इलाज से संतुष्ट मरीजों ने सराहा

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में एक दशक बाद शल्य चिकित्सक की तैनाती होने का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलना शुरू हो गया है। अब क्षेत्रवासियों को सीनेसियस,सिस्ट, फाइब्रॉएडिनोमा, हाइड्रोसील जैसी बीमारियों के इलाज के लिए न तो निजी चिकित्सालय में जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी और न ही जिला अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ेगी। बीते सोमवार को अस्पताल में सर्जरी करवाने आए 25 वर्षीय हर्षित व 45 वर्षीय हसन मेहंदी ने अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए इस जन सामान्य के हित में बताया। अस्पताल में तैनात शल्य चिकित्सक डॉ दानिश ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सर्जरी की जा रही है। अभी अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ तैनाती नहीं हुई है। एक बार तैनाती होने के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पथरी, हर्निया, गॉलब्लैडर, अपेंडिक्स, यूरिनल ब्लैडर संबंधित अन्य सर्जरी भी शुरू हो जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!