Ayodhya

बगैर हेल्मेट बाइक सवारों को पेट्रोल बेचने वाले पम्प संचालकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के क्रम में जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मल्होत्रा पेट्रोल पंप अकबरपुर पर एक बाइक सवार के बिना हेलमेट के पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप मालिक को कड़ी चेतावनी देते हुए शासन के निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंपों की सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग कराई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन की ओर से पूरे प्रदेश में नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ और यातायात विभाग को वाहन चालकों को जागरूक किए जाने की भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाइक चालक को हेलमेट के फायदे बताएं, उन्होंने बाइक चालकों से बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट पेट्रोल बेचने वालों की चेकिंग सीसीटीवी कैमरे कराई जाएगी और ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों पर कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!