Ayodhya

श्रवण धाम विकास कार्यों के निरीक्षण में डीएम ने कार्यदाई संस्था को दिये निर्देश

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम में हो रहे विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्रीराम वाटिका के फिनिशिंग कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा पार्क के निर्माणाधीन गेट के अवशेष फिनिशिंग कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा श्रीराम वाटिका के बगल स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा के फाउंडेशन के फिनिशिंग कार्यों का अवलोकन किया तथा उसे आकर्षक स्वरूप देने के संबंध में संबंधित के संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव की प्रतिमा के बगल निर्माणाधीन भगवान हनुमान महाराज वाटिका के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदाई संस्था के कार्मिकों को कड़े निर्देश दिए कि कार्यों को तीव्र गति से कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए की कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा एवं पार्क के सामने तथा श्रवण घाट के मध्य में स्थित भूमि को पर्यटकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए एक आकर्षक पार्क के रूप में विकसित करने के संबंध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!