Ayodhya

छिनैती और चोरी का शातिर अपराधी शंकरलाल गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को धार देते हुए जिले की स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और जलालपुर कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा लूट के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई। उक्त कार्यवाही का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट के अनेक मामलों में वांछित चल रहे कोतवाली अंतर्गत ग्राम शाहपुर फिरोजपुर निवासी शंकर लाल लोना को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार की सुबह लगभग 4ः30 बजे मुखबिर की सूचना पर जलालपुर अकबरपुर रोड पर सेमरा मैनपुर के पास सफेद रंग की संदिग्ध प्लास्टिक की बोरी के साथ पैदल जाते समय की गई थी। पुलिस टीम द्वारा बोरे की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल तथा सोने व चांदी के गहने बरामद किए गए। बरामद किए गए लगभग डेढ़ सौ मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख रुपए तथा जेवरातों की कीमत लगभग 25 लाख रूपये बताई जा रही है। पूछतांछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह धार्मिक स्थलों, बाजारों, मेलों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरी कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी व सर्विलांस प्रभारी प्रभाकांत तिवारी के नेतृत्व में तीनों टीमों के कांस्टेबल इस कार्यवाही में शामिल रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!