Ayodhya

पालिका टांडा के सभासद और दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का एफआईआर

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पालिका टांडा के वार्ड नम्बर एक नेहरूनगर के सभासद मन्नू कन्नौजिया व उसके दोस्त सतीश कन्नौजिया ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पांच माह में कई बार शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर उसने कोतवाली में दोनों के खिलाफ टांडा कोतवाली में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभासद और उसके दोस्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला- नेहरू नगर बिछावट की एक महिला ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसके घर के बगल मन्नू कन्नौजिया पुत्र राम अवध कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर रहते हैं। प्रार्थिनी निहायत गरीब परिवार की है। प्रार्थिनी ने विपक्षी मन्नू कन्नौजिया के घर से एक बल्ब जलाने के लिए बिजली का तार लगाया है। लगभग छ माह पहले विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रार्थिनी रात में लगभग 10 बजे बिजली खराब होने के कारण मन्नू के घर तार देखने गयी तो वहां मन्नू अपने दोस्त सतीश कन्नौजिया निवासी मुहल्ला छज्जापुर दक्षिण, थाना कोतवाली-टाण्डा के साथ बैठकर दारू पी रहा था। उसको देखते ही दोनों ने जबरदस्ती घर में खींच लिया और दरवाजा बन्द करके महिला के साथ पहले मन्नू फिर सतीश ने दुराचार किया तथा उन दोनों ने प्रार्थिनी के साथ गलत काम करते हुए वीडियों भी बना लिया था और वही वीडियो दिखाकर प्रार्थिनी को ब्लैकमेल करते रहे और कहा कि यदि तुमने किसी से कुछ कहा तो तुम्हारा यह वीडियो वायरल कर देंगे। इसी धमकी के बिना पर दोनों आये दिन प्रार्थिनी के साथ तब से लेकर अब तक लगातार दुराचार करते रहे डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह पांच माह से गर्भवती है। दोनों ने अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर मुंह बंद रखने के लिए कहा। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि महिला की तहरीर पर सभासद और उसके दोस्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!