Ayodhya

मेडिकल कालेज में रामबाबू की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर कल

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक रामबाबू की हत्या आतताइयों द्वारा कर दिया गया था। हत्या से जिला ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलित था पर सपा सरकार पूरी तरह हत्यारां के साथ खड़ी रही उनके 14वीं पुण्यतिथि पर महामाया मेडिकल कालेज टाण्डा में असहाय व निराश्रित मरीजों के सहयोग हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान कैम्प के द्वारा दर्जनों रक्तदाता अपने रक्त को दान करेंगे। 3 मार्च सुबह 10 बजे कालेज परिसर में ही बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद सत्संग विभाग के संयुक्त प्रयास से यह कैम्प आयोजित की जा रही है। जिसमे संगठन के पदाधिकारियों व कालेज के प्रधानचार्य के द्वारा स्व. रामबाबु के चित्र पर दीप प्रज्ववलित व पुष्पों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर कैम्प का शुभारम्भ किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उनके साथ उनके हर संघर्ष में कदम से कदम मिला कर रहने वाले उनके छोटे अनुज श्याम बाबू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कभी निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैम्प तो कभी रक्तदान तो कभी दिव्यांग बन्धुआें को कृतिम यन्त्र वितरण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु साथ ही उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया जाता है और यह जब तक सांस है तब तक का संकल्प है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!