Ayodhya

प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी विकास के पथ पर अग्रसरः डॉ. धर्मेन्द्र

 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन करते हुए विधान परिषद में कहा की प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। शिक्षा चिकित्सा रोड कनेक्टिविटी एयर कनेक्टिविटी रेल कनेक्टिविटी पर कार्य चल रहा है। औद्योगिक कारण सहित प्रधानमंत्री आवास अटल पेंशन योजना जन धन योजना सहित चार दर्जन से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं में पहले स्थान पर है जो नए भारत के बदलते प्रदेश का एक उदाहरण मात्र है। आज सूबे में कानून का राज स्थापित होने के कारण अमन चौन है प्रदेश में हत्या के मामले में 41 प्रतिशत की कमी आई है पिछले 7 सालों में प्रदेश के अंदर छः करोड़ लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी रेखा से ऊपर उठ कर सामान्य जीवन यापन कर रहे है इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के तरफ से अगले तीन वर्षों में 13,5 प्रतिशत लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का लक्ष्य रखा गया है। चार दर्जन से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं में प्रदेश पहले नंबर पर है जो नए भारत के बदलते प्रदेश की पहचान है विधान परिषद में डॉक्टर धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि विपक्षी दल प्रदेश में रहने वाले अनुसूचित जाति जनजाति वंचित वर्गों की वास्तविक स्थिति से अनभिज्ञ है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कृत संकल्पित है प्रदेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या में 94.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है। पूरे देश में गोल्डन कार्ड उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बने हैं निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज संस्थानों में 2017 में सीटों की संख्या 480 थी उसे बढ़ाकर 2100 दी गई है उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्यों में इस समय शुमार है अब निवेशकों को उत्तर प्रदेश में कार्यालय का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है इज ऑफ लिविंग की दिशा में की गई पहल के कारण जनता के जीवन स्तर में सुधार आया है केंद्र की योजनाओं को लागू करने में प्रदेश पहले नंबर पर हैं। डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण का पुरजोर समर्थन करते हुए आगे कहा कि 2017 के पहले लोग पलायन को मजबूर हुआ करते थे और हर दूसरे तीसरे दिन दंगे हुआ करते थे लेकिन आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है जो अपने आप में एक नजीर है डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ रही है। जो नए भारत के बदलते प्रदेश की पहचान है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!