Ayodhya

घरेलू विवाद में दम्पत्ति संग बड़े भाई की धुनाई,मामला दर्ज

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। घरेलू विवाद में छोटे भाई ने पत्नी संग मिल कर बड़े भाई के साथ जमकर मारपीट की जिसमें बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मँझले भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। घटना कोतवाली अंतर्गत रेवई गांव की है। गांव निवासी हरिलाल पुत्र डब्लू व छोटे भाई साधु सरन के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी को लेकर मंगलवार की शाम भी दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया जिसमें छोटे भाई की पत्नी भी शामिल हो गई। छोटे भाई व उसकी पत्नी द्वारा डंडे से पिटाई किये जाने की वजह से डब्लू का सर फट गया और हाथ व पैर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया तथा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंचे 112 कर्मियों द्वारा एंबुलेंस के जरिए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट की घटना से आहत मँझले भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की जिस पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!