Ayodhya

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत,एफआईआर दर्ज

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद दो अज्ञात तथा बाइक नंबर के आधार पर हिट-एंड-रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली के लाला महमदपुर के पास घटित हुई थी। कोतवाली के लालापुर गांव निवासी अमरजीत पुत्र मगउ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी रिया 26 फरवरी की सुबह समय लगभग 9.30 बजे साइकिल से बाजार जा रही थी। जब वह लाला महमदपुर के पास पहुंची सामने से तेज रफ्तार और बाइक पर तीन सवारी बैठाकर आ रहे युवकों ने साइकिल में लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया। टक्कर से मेरी पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के समय बाइक अकबरपुर कोतवाली के अमरौला सिझौली गांव निवासी राकेश पुत्र निरंजन चला रहा था। उसकी बाइक का नंबर यूपी-44बीजे-8136 है। बाइक पर बैठे दोनों युवक भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित पति की तहरीर पर उक्त बाइक चालक बाइक नंबर आदि के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!