Ayodhya

हर-हर महादेव जयकारे के बीच निकली शिव बारात भोर से लगी भक्तों की भीड़

 

अंबेडकरनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की शिवालयों में भारी भीड़ रही। महिला पुरुष श्रद्धालूं भगवान भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए दूध बेलपत्र भांग फूल गंगाजल आदि पात्र में भरकर जलाभिषेक करते रहे। मालीपुर थाना के पवित्र भोलेनाथ बाबा झारखंड धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी कड़ी में बुधवार बड़े धूमधाम से नगर में शिव बारात निकाली गई। भव्य शोभायात्रा शिवाला मंदिर पक्का घाट से निकलकर विभिन्न स्थानों को होते हुए वैवाहिक स्थल पर पहुंची। जहाँ भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य आरती की गई। महाशिवरात्रि जैसे पावन त्योहार पर हर कोई इस बारात का हिस्सा बनने के लिए आतुर दिखा। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल और कार्यक्रम अध्यक्ष शिवम् गुप्ता ने शिव बारात यात्रा की कमान संभाली। भव्य झांकी ने सभी शिव भक्तों का मन मोह लिया ।रास्ते में जगह-जगह बारात और शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर लोगों द्वारा स्वागत किया गया।इस दौरान कई स्थानों पर श्रृद्धालुओं ने प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की। डकाखाना कमेटी नेतृत्व में निकली शिव पार्वती विवाह के अवसर पर एसडीएम पवन जायसवाल, तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव,जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,संजीव मिश्र ,मानिक चंद सोनी,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,व्यापारी मनीष सोनी,आदित्य गोयल,हरिओम सोनी,शरद जायसवाल,अमित गुप्ता, सीताराम अग्रहरि,अखिल सोनी,विनोद मेहरोत्रा,दीपचंद जायसवाल,अजीत निषाद,आशीष सोनी,मनोज पांडेय,आत्माराम गुप्ता,सीतल सोनी,डेविड गोरे,आशाराम मौर्य, शिवम आर्या समेत बारात में शामिल हुए। विभिन्न व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिव बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। सीओ अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवम कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!