Ayodhya

होली का त्योहार नजदीक फिर भी स्थलों की नहीं हो रही सफाई

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। होली का त्योहार नजदीक होने के बावजूद होलिका दहन स्थल पर व्याप्त गंदगी को लेकर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एसडीएम जलालपुर से साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है। मामला जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के बहेरवा तल का है। स्थानीय निवासियों ने प्रार्थना पत्र में होलिका दहन स्थल के आस-पास डाले जा रहे कूड़ा करकट और जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते हुए गंदे पानी के जलभराव तथा चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के स्थाई निदान की मांग की गई है। इसे लेकर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर महामंत्री विकाश निषाद,सुनील कुमार,मिंटू कुमार,सुशील अग्रवाल समेत दर्जनों लोगों ने तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को तत्काल उक्त स्थान पर की साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया जिस पर तुरंत ही सक्रिय हो नगर पालिका कर्मियों द्वारा होलिका दहन स्थल पर इकट्ठा गंदगी को हटवाते हुए,साफ सफाई कर चूने का छिड़काव किया गया। नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। कस्बे के अन्य होलिका दहन स्थलों की भी साफ-सफाई करवा दी जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!