Ayodhya

ट्रेलर की जोरदार टक्कर से घायल युवक की हालत गंभीर लखनऊ रेफर 

 

टांडा,अंबेडकरनगर/ मोटरसाइकिल से घर लौटते समय ट्रेलर द्वारा टक्कर मारकर युवक को घायल कर देने के मामले मे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।वन्दिता पटेल पत्नी विशाल वर्मा नि ग्राम फत्तेपुर ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अंकित कुमार पटेल पुत्र सुग्रीव वर्मा ग्राम. पकड़ी भोजपुर ए एनटीपीसी से ड्यूटी करके निनावां अपने किसी मित्र के यहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपनी मोटर साइकिल से घर आ रहा था कि फतेह जहूरपुर ;बहलोलपुरद्ध हाईवे पर ट्रेलर सं. बीआर 3 जीबी 9732 जो लापरवाही से चला रहा था। प्रार्थिनी के भाई को जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया और मौके पर ट्रेलर छोड़कर भाग गया । उक्त ट्रेलर पुलिस के कब्जे में हैएगम्भीर रूप से घायल उसके भाई को मेडिकल कालेज सद्दरपुर टांडा में भर्ती कराया जहां गम्भीर हालत देख चिकित्सको ने लखनऊ रिफर कर दिया । पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!