Ayodhya

पति के उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा

टांडा ,अंबेडकरनगर/ विवाहिता द्वारा अपने पति  अन्य पर मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । विवाहिता अलीगंज थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । मन्जू पत्नी अरुण कुमार ग्राम रायपुर ने अलीगंज थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसके पति अरुण कुमार और संजयए आयनाए सबरमती व पूजा ने मुझे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी और मेरे पति का सम्बन्ध उनकी मामी ;सबरमतीद्ध और उनकी बेटी पूजा से है। पूजा की शादी तीन साल पहले हो चुकी है जबकि पूजा और उसका पति ;संजयद्ध यही पर रहते है। और वो लोग अपने घर नहीं जाते है। ये लोग मुझे धमकी देते है कि तुम्हारे मायके वाले क्या कर लेंगे इस बात को लेकर मुझे आज मारा पीटा और मेरी नाक की कील खीच ली। जिसे मेरे नाक से खून भी आया। इसे पहले कई बार मुझे मार चुके है। और ये भी कहते है कि तुम्हारे माँ बाप ने क्या दिया है दहेज में इसी बात को लेकर बार. बार लड़ाई झगड़ा करते है पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!