Ayodhya

उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर पचाउख का वार्षिकोत्सव संपन्न

 

अम्बेडकरनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय पचाउख में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भानमती स्मारक पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजय राजभर ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार ने भी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाध्यापक दिलशाद हुसैन की अध्यक्षता तथा शिक्षामित्र राजित राम के संचालन में हुए कार्यक्रम में उदिता, प्रिया, राधिका, सौम्या, मुस्कान, रोशनी, अंजू, श्रेया, वैष्णवी, गुल्पसा, सौम्या, सोनाली, खुशनुमा, महिमा, राधिका, अंशिका, सेजल, कुसुम, सुप्रिया, शनि, आयुष, अनुभव, रुबीना आदि छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक, कविता, कव्वाली, लोकगीत, देश भक्ति गीत के साथ साथ विभिन्न मनमोहक एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने सबका आभार प्रकट किया। जिसमें सहायक अध्यापक राम बुझावन,सत्यभामा,किरण गौतम, शिक्षामित्र राजित राम, शशिबाला, शान्ती वर्मा, सहायक अध्यापक सुमन वर्मा, दीपा वर्मा, पूनम वर्मा, अनुचर सुमन वर्मा, नीलम, रेखा, सांवरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, डॉ. जितेंद्र, सरवर अली सहित अभिभावक मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!