Ayodhya

मदरसा शम-ए-हक इस्लामिया के सीजियर छात्रों का विदाई समारोह आयोजित

 

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मदरसा शम-ए-हक इस्लामिया रसूलपुर मुबारकपुर का विदाई समारोह पूरे हर्षोल्लाष के साथ सकुशल सम्पन्न। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर में स्थित मदरसा शम-ए-हक इस्लामिया में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 8 के कुल छात्र-छात्राओं की विदाई जूनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने दिया । इस दौरान छात्र छात्राओं के मध्य जहां स्कूल छोड़ने का गम था तो वहीं अगली कक्षाओं में प्रवेश लेकर पढ़ाई करने का हौसला भी दिखा। विदाई समारोह की अद्यक्षता मदरसे के अध्यक्ष तौकीर अहमद व संचालन मदरसे के प्रिंसिपल फिरोज अख्तर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मंसूर मियां टाण्डा ,विशिष्ठ अतिथि के रूप में मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, अब्दुल माबूद एडवोकेट मौजूद रहे और अपने वक्तव्य पेश किए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंसूर मियां ने जहां बच्चे बच्चियों को अच्छी तालीम हासिल की नसीहत दी तो वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद मोहम्मद जावेद सिद्दीकी ने बच्चों को मोबाइल से गुरेज करने की नसीहत दिया। इस दौरान मदरसे के सदर तौकीर अहमद ,मैनेजर हाजी शफीक अहमद ,खजांची इरफान अहमद ,सिकरेट्री रमजान अली ,व मोहम्मद रमजान, अमीर हसन ,ताज मोहम्मद ,मोहम्मद यासीन, आदि सदस्य गण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!