Ayodhya

अभियान में शातिर महिला अपराधी को पुलिस ने पकड़ा

 

अम्बेडकरनगर। जनपद में अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों के धर पकड़ का अभियान चलाये जा रहे हैं। महिला के निशानदेही पर एक पीली धातु नगदी समेत चोरी के कागजात बरामद हुए हैं। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रवण क्षेत्र चौकी का है। श्रवण क्षेत्र चौकी अंतर्गत बाबा भागीरथी दास मंदिर के पुजारी हैं जिनके द्वारा स्थानीय कोतवाली अकबरपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके क्रम में चौकी प्रभारी राहुल कुमार पांडेय द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक महिला जो आये दिन किसी न किसी साधू व सज्जन व्यक्ति से लूट व छिनैती करने की मंशा में कामयाब होती रही उसे मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राहुल कुमार पाण्डेय ने हमराही सिपाहियों के साथ महिला उपनि. वर्षा यादव,हेका. श्याम बहादुर यादव आदि ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। उक्त के विरूद्ध थानों में दर्जनों अपराध पंजीकृत है किन्तु शातिर दिमांग होने के चलते वह घटनाओं को अंजाम देती आ रही है। महिला आरक्षी के तलाशी लेने पर उसके पास से एक पीली धातु व 40 रुपये बरामद आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, धार्मिक किताबें बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!