Ayodhya

भाजपा नेता के घर चोरी का अभियोग दर्ज,पुलिस की जांच शुरू

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बीते दिनों भाजपा नेता के घर नकदी समेत लाखों रूपये की हुई चोरी मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछतांछ भी किया और जल्द ही चोरी के खुलासे का दावा कर रही है। विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के कन्नुपुर गांव निवासी भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा के घर बीते रविवार को बहन की शादी थी। सोमवार को बारात बिदा होने के पश्चात अन्य सगे संबंधियों के जाने व कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद परिवार थका था और सभी सो रहे थे इसी बीच सोमवार की रात घर के पीछे से घर में दाखिल हुए चोरों ने उन के पास शादी के निमंत्रण में मिले तीन लाख 75 हजार रुपये,छोटी बहन के पास रहे 35 हजार नगद, बड़े भाई राजेन्द्र वर्मा के 27 हजार कैश और बड़ी बहन शर्मिला के 86 हजार नगद रूपये साथ ही सोने का लाकेट व चौन वजन 25 ग्राम,तीन अंगूठी सोने की व चांदी का पायल जो बैग में रखा था चोर बैग सहित उठा ले गये। इतना ही नहीं चोरों ने पीड़ित की मौसी सोने का झुमका,चेन,अंगूठी,पाजेब भी गायब कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे हेतु कार्यवाही तेज कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा एसओजी ,स्वाट व सर्विलांस की टीमों का गठन कर चारों की तलाश शुरू कर दी गई है। चोरी का खुलासा जल्द ही हो जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!