Ayodhya

औराडाई गांव में रास्ते के विवाद में महिलाओं पर जानलेवा हमला, आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के औराडाई गांव में महिलाओं पर हमला करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। संजय कुमार नामक व्यक्ति ने जलालपुर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने भाई शिवसागर और उनके परिवार पर रास्ता विवाद को लेकर उनकी पत्नी और बेटियों पर ईंट और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित संजय कुमार के अनुसार, उनका परिवार शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा था। रविवार को लगभग 10 बजे उसकी अनुपस्थिति में उनके भाई शिवसागर, पुत्रवधू रिचा, सत्यम, अत्यम और पत्नी मधुबाला ने रास्ता का बहाना लेकर उनकी पत्नी ममता, बेटी श्रेया और दूसरी बेटी अंशिका को ईंट व पत्थर से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। संजय कुमार और शिवसागर के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। संजय कुमार का आरोप है कि उन्होंने शिवसागर को रास्ता देने के बाद भी, शिवसागर ने उनके सामने वाली जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया और हमेशा रास्ते पर भी कब्जा करना चाहता है। इसके साथ ही, वह उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है। संजय कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!