Ayodhya

कांस्टेबल को थाने में घुसकर जान से मारने की धमकी प्रकरण में आरोपी के खिलाफ केस

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। थाना जलालपुर क्षेत्र के यादव चौराहे पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल रोहित सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर 12ः15 बजे हेड कांस्टेबल अशोक कुमार के साथ मारपीट के आरोपी विशाल जायसवाल से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान विशाल ने उग्र होकर अचानक उन पर हमला कर दिया। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कांस्टेबल रोहित सिंह की वर्दी की कॉलर पकड़कर धक्का दिया, उनकी उंगलियां मरोड़ दीं और लात-घूंसे से मारा-पीटा। इस हमले में कांस्टेबल को गंभीर चोटें आईं और उनकी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि विशाल ने धमकी दी कि वह थाने में घुसकर उनकी हत्या कर देगा। घटना के वक्त मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिसकर्मी की जान बचाई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 352, 351(2), 131, 132, 121 और 324 (2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!